उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 8 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. काफी समय से लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत पीयूष मोर्डिया को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बनाया गया है.

देवीपाटन मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया.

यूपी में लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच का प्रमोशन, 10 IAS बनेंगे ACS…

3 साल के इंतजार के बाद 1990 बैच को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है। 1990 बैच आईएएस को अब अपर मुख्य सचिव का पद दिया जाएगा। इससे पहले 1989 बैच IAS का प्रमोशन जून 2020 में हुआ था, तब से 1990 के प्रमोशन में अड़ंगेबाजी हुई थी। 1990 बैच की राह में किसी ने ठीक से कांटे बिछाए थे, जो अब दूर हो गए हैं।

1990 बैच के 10 आईएएस अब ACS बनेंगे। नितिन रमेश गोकर्ण और अनीता सिंह ACS बनेंगी। हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सुधीर बोवड़े, अर्चना अग्रवाल सुधीर गर्ग भी अपर मुख्य सचिव बनेंगे।

1990 बैच के 10 आईएएस बनेंगे ACS-

नितिन रमेश
गोकर्ण और अनीता सिंह
हिमांशु कुमार
कल्पना अवस्थी
रजनीश गुप्ता
जितेंद्र कुमार
दीपक कुमार
सुधीर बोवड़े
अर्चना अग्रवाल
सुधीर गर्ग.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –