प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। जांजगीर नैला में देर रात बड़ी लूट की वारदात हुई, जिसमें दो नकाबपोश बदमाशों ने खाद व्यापारी से 8 लाख से ज्यादा की रकम लूटकर फरार हो गए. घटना की जांच में जुटी पुलिस दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : CG Fraud News : WhatsApp पर फर्जी शादी के कार्ड से ऑनलाइन ठगी, क्लिक करते ही खाते से गायब हो गए लाखों

जानकारी के अनुसार, घटना नैला चौकी क्षेत्र के बालाजी लाज के पास की घटित हुई, जब खाद व्यापारी अरुण अग्रवाल गोदाम से रकम लेकर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. बालाजी लॉज के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पहले व्यापारी को गिराया, फिर कट्टा अड़ाकर लाखों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. देर रात घटित घटना की सूचना मिलने पर एसपी विजय कुमार पांडेय के साथ एडिशनल एसपी और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, और पूछताछ करने के साथ जांच पड़ताल शुरू की.