सुशील सलाम कांकेर। जिला पुलिस सुरक्षा बल को एक बड़ी कामयाबी मिली है.  जिले के गांव आलपरस के जंगल मे पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ में आठ लाख की इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. माओवादियों के मिलिट्री कंपनी नंबर 5 के प्लाटून नंबर 2 की सेक्शन ( बी ) की उप कमांडर फूलोबाई उर्फ महरी नेताम को कोयलीबेड़ा थाना इलाके से पकड़ा गया है.

कांकेर एसपी कन्हैयालाल ध्रुव ने बताया कि…

गांव आलपरस के जंगल मे 12 मई को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद पुलिस के जवानों ने महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़ी गई माओवादी के पास से नक्सली साहित्य, बन्दूक की गोलियों के खोखे, टार्च और वायर बरामद किया गया है.

कांकेर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 28 साल की माओवादी फूलोबाई उर्फ महरी नेताम नारायणपुर जिला के कुरुषनार थाना इलाके के ग्राम ब्रेहेटोला की रहने वाली है. साल 2009 से अब तक माओवादी संगठन के लिए काम कर रही थी. गिरफ्तार महिला माओवादी पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

बता दें कि इसी साल महिला माओवादी ने परतापुर थाना क्षेत्र के महला गांव में बीएसएफ जवानों को निशाना बनायाथा. जिसमें दो जवान मारे गए थे. इसके अलावा नारायणपुर जिले में महिला माओवादी फूलोबाई ने काकनार गांव में झारखंड के एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को आग लगा कर जला दिया था. नारायणपुर के इरपनार गांव में पुलिस के चार जवानों की हत्या करने में भी महिला माओवादी शामिल थी.फिलहाल  महिला माओवादी से पुलिस की पूछताछ जारी है.