पटियाला. जिले की पुलिस ने मोबाइल टावरों से लोगों के मोबाइल तक नेटवर्क पहुंचाने वाले सेंसेटिव टैक्नीकल उपकरण आरआरयू/बीटीएस (इलैक्ट्रानिक्स डिवाइस) चोरी करके अन्य राज्यों सहित विदेशों में बेचने वाले 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने उक्त सदस्यों को गिरफ्तार करके जहां उनके पास से 1.50 करोड़ के मोबाइल उपकरण बरामद किए हैं वहीं 60 से अधिक चोरी की वारदातें ट्रेस करने में सफलता हासिल की है. इन घटनाओं के अंजाम देने के लिए गिरफ्तार 8 सदस्यों में शामिल सुभाष कुमार निवासी ननफर तहसील और जिला सारन (बिहार) हाल आबाद श्याम नगर, राजपुरा जिला पटियाला मास्टर माइंड है.

एसएसपी वरुण शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस तरह की वारदातें जिला पटियाला में भी हो रही थीं. इतना वारदातों में शामिल व्यक्तियों को ट्रेस करने के लिए एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम, एसपीडी योगेश शर्मा व सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर शमिन्दर सिंह की टीम का गठन किया जिसके अधीन सीआईए पटियाला ने मोबाइल टावरों के उपकरणों की चोरी की 60 वारदातों को ट्रेस करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने सुभाष कुमार पुत्र सुरिन्दर सिंह निवासी ननफर तहसील और जिला सारन (बिहार) हाल आबाद 4473 बी, श्याम नगर राजपुरा, जिला पटियाला, जतिंदर कुमार पुत्र सुरिन्दर सिंह निवासी गांव ननफर तहसील और जिला सारन (बिहार) हाल आबाद दादा चौहान कालोनी शामदु कैंप राजपुरा, जिला पटियाला, नवाजिस खान पुत्र हामिद खान निवासी लसकर ग्वालियर (एमपी) हाल आबाद बाबा दीप सिंह गुरू‌द्वारा नजदीक पशु मंडी बैंक साइड राजपुरा, जिला पटियाला, जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र भजन सिंह निवासी ढकानसु कालोनी राजपुरा, जिला पटियाला, हरबंस सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांव मेहता थाना संगत मंडी जिला बठिंडा, भिंदा सिंह पुत्र बलकौर सिंह निवासी गांव पन्नीवाला रुलदु थाना डब्बवाली जिला सिरसा (हरियाणा), मोहित कुमार उर्फ मोनु पुत्र ओमवीर सिंह निवासी बाजीदपुर तहसील हलदौर जिला बिजनौर (यूपी) हाल आबाद नलास रोड राजपुरा, जिला पटियाला, गौरव सूद उर्फ दीपु पुत्र लक्षमी चंद सूद निवासी वार्ड नंबर 01 गुरु तेगबहादर कालोनी ढकानसू रोड राजपुरा, जिला पटियाला को 9 जून को नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गांव कौली से गिरफ्तार किया है. जांच के बाद इनके पास से 56 आरआरयू, 2 बीटीएस, 51 बीटीएस कार्ड और 2 गाड़ियां बरामद की गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H