रायपुर. बस्तर में लगातार सुरक्षा बल के जवानों को सफलता मिल रही है. आज फिर अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं एक जवान की शहादत हुई है. मुठभेड़ के दौरान STF के दो जवान घायल भी हुए हैं. घायल जवानों को एयर एंबुलेंस से रायपुर लाया गया है. यहां दोनों का इलाज जारी है.
मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, जब से हमारी सरकार यहां सत्ता में आई है, हम मजबूती से नक्सलवाद से लड़ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार बनने से हमें इसका दोगुना फायदा भी मिल रहा है. कई नक्सली गिरफ्तार भी हो रहे हैं. आज भी 8 नक्सली मारे गए हैं.
मुठभेड़ में घायल जवानों के उचित उपचार के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निर्देश थे. घायल जवान कैलाश नेताम और लेखराम नेताम का इलाज रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा की DRG की टीम व 2 जिलों की STF की टीम नारायणपुर जिले में डिप्लोएड ITBP और BSF के जवानों के साथ नक्सलियों के हार्डकोर इलाके में ऑपरेशन लांच किया था. 2 दिन पूर्व ऑपरेशन लांच किया गया था. अबुझमाड़ के जंगलों में लगातार नक्सलियों के साथ रुक रुक कर मुठभेड़ चल रही थी. इसी बीच आज सुबह मुठभेड़ में हमने 8 वर्दीधारी माओवादियों को मार गिराया है.
एसपी ने बताया, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के साथ STF के 1 जवान शहीद हुए हैं. वहीं दो जवान गोली लगने से घायल हो गए है, जिन्हें मौके से ही एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है. नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ का इलाका 4000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इस इलाके को माओवादियों का स्थायी ठिकाना माना जाता है. यह इलाका भगौलिक दृष्टिकोण से भी बहुत ज्यादा हार्डकोर माना जाता है. इन इलाकों में सुरक्षा बल के जवान लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों की नींद उड़ा चुके हैं. बीते कई महीनों से अबूझमाड़ के अलग-अलग इलाको में इसी तरह नक्सल अभियान चलाकर नक्सलियों को खदेड़ा जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक