पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान को दंतेवाड़ा में फिर से एक बार बड़ी सफलता मिली है. पुलिस लाइन कारली में एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष 5 लाख के 3 ईनामी नक्सली सहित कुल 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. समर्पित नक्सलियों में आयतू भास्कर (प्लाटून 13 सेक्शन सी का कमांडर) 3 लाख का ईनामी, रामू कारम (सीएनएम सदस्य) 1लाख का ईनामी, महेश कुमार डोडी (भूमकाल मलेशिया कमांडर) 1 लाख का ईनामी, लखमा ताती(भूमकाल मलेशिया सेक्शन कमांडर),भीमा बारसे(सीएनएम सदस्य), सोना ताती, माड़का बारसे, पिट्टे उर्फ भीमा मण्डावी जनमिलिशिया सदस्य और नक्सली सप्लायर है.
दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट पर दावा किया गया है कि समर्पित नक्सली आयतू भास्कर,राजू कारम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय होकर हत्या, लूट,आगजनी, रेलवे ट्रेक उखाड़ने जैसे घटनाओं में 2013 से सक्रिय थे.
वहीं महेश कुमार डोडी बड़े काकरेल पंचायत में भूमकाल मिलिशिया कमांडर था, जिस पर जेसीबी आगजनी,और सड़क काटने के आरोप लगे थे. इसी तरह से बाकी सभी समर्पित नक्सलियों पर दर्जनों अपराध अलग अलग थानों में पंजीबद्ध है. समर्पित मावोवादियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दिया गया.