लखनऊ. भारत सरकार ने देश में 8 नए हाई स्पीड रोड कॉरिडोर को बनाने की मंजूरी दे दी है. इन कॉरिडोर पर सरकार 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी. जिसको लेकर सीएम योगी ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व में कैबिनेट ने ₹50,655 करोड़ की लागत वाली 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उत्तर प्रदेश को 3 परियोजनाओं से काफी लाभ होगा. 6-लेन आगरा-ग्वालियर कॉरिडोर, 6-लेन कानपुर रिंग रोड और 4-लेन अयोध्या रिंग रोड से यूपी को फायदा होगा.
आगे उन्होंने कहा, पूरे भारत में खासकर उत्तर प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता की दिशा में इस परिवर्तनकारी कदम के लिए मोदी जी का धन्यवाद. इससे न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास में भी मदद मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक