कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। इंडियन नेवी के आठ पूर्व वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से जुड़ी यह बड़ी खबर है, जिन्हें गवर्नमेंट द्वारा कतर दोहा में एकांत कारावास में पिछले 70 दिन से रखा हुआ है। इसके पीछे वजह क्या है यह किसी को नहीं मालूम। यही कारण है कि उन सभी की जल्द रिहाई हो इसको लेकर ग्वालियर में रहने वाली डॉ मीतू भार्गव ने ट्वीट कर पीएम मोदी से गुहार लगाई है। डॉ मीतू 8 रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारियों में से एक कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी की छोटी बहन है।

दरसअल यह सभी भारतीय नागरिक कतर की एक कंपनी दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसलटेंसी सर्विसेज के लिए अब काम करते हैं। इस कंपनी के अंतर्गत यह सभी 8 रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारी कतरी एमिरी नौसेना को ट्रेनिंग और दूसरी जरूरी सेवाएं देने गए हुए थे, जहां उन्हें अचानक सरकार ने एकान्त कारावास में रखा लिया है। 8 रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारियों में से एक रिटायर्ड कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी भी है, जो दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसलटेंसी सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

उन्हें साल 2019 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा गया है। उनकी छोटी बहन डॉक्टर मीतू भार्गव सहित उनके पूरे परिवार का इस घटना के बाद बुरा हाल है। यही कारण है कि उन्होंने ट्वीट करके इंडियन एंबेसी और पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि उनके भाई सहित सभी आठ रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारियों की सकुशल रिहाई जल्द हो। डॉ मीतू का कहना है कि यह सभी रिटायर्ड भारतीय इंडियन नौसेना के अधिकारी हैं और उम्रदराज होने के चलते एकांत कारावास में उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पडने लगा है।

गौरतलब है कि दोहा में भारतीय दूतावास को इस घटना के बारे में जानकारी है। यह मामला तब सामने आया है जब सीडीआर पूर्णेन्दु तिवारी की बहन मीतू भार्गव ने ट्वीट कर सरकार से मदद की गुहार लगाई। डॉक्टर मीतू के ट्विटर पर उन्हें एक शिक्षक और आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में बताया गया, जिन्होंने कहा, भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके 8 लोगों को पिछले 70 दिनों से दोहा में अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया है। इसी पोस्ट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए भारत सरकार से इस पर तेजी से एक्शन लेने और बिना किसी देरी के इन पूर्व सैन्य अफसरों की रिहाई की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें