शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए रविवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया। एमपी में कोरोना संक्रमण ( corona infection in mp)  की रफ्तार काफी कम हुई है। पिछले पांच दिन पहले तक प्रदेश में हर दिन 10 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे। वहीं अब यह संख्या 8 हजार के पास सिमट गया है। साथ ही रिकवरी रेट भी काफी तेजी से बढ़ा है। एमपी में पिछले 24 घंटे में  8 हजार 62 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं पिछले 24 घंटे में 10 हजार 748 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। रविवार दो कोरोना मरीजों की मौत हुई। इंदौर और ग्वालियर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। 

इसे भी पढ़ेः बीजेपी नेत्री की गौशाला में सैकड़ों गायों की लाशें मिलने पर पॉलिटिक्स तेज, दिग्विजय बोले- इस गौशाला को ‘मामू’ ने करोड़ों अनुदान दिया, संचालक गैर भाजपा या गैर हिंदू होता अब तक उस पर NSA लग जाता 

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव ( pragya singh thakur corona positive) हो गई है। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा कर संपर्क में आये लोगों को कोरोना जांच कराने की अपील की है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या पहुंची 60 हजार 609 पहुंच गई है। 

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले 24 घंटे में 1197 कोरोना पॉजिटिव मिले और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। यहां 9574 मरीज के सैंपलों की जांच में 1197 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 2604 मरीज डिस्चार्ज हुए। इंदौर में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज की संख्या 12,795 पहुंची है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1757 कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 13129 पहुंची है।

ग्वालियर में 24 घंटे में 162 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 100 के लगभग अन्य शहरों के संक्रमितों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही 17 संक्रमित रिपीट पॉजिटिव निकले हैं, वहीं एक की मौत भी हुई है।

इसे भी पढ़ेः GOOD NEWS: एमपी में टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां दौड़ेंगी, ध्वनि और वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला 

जबलपुर में रविवार को 410 कोविड संक्रमित मिला। शहर में 5 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। आज 5216 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट और 900 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।प्रदेश के अन्य जिले खंडवा में आज 158 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 586 हुई। छिंदवाड़ा में आज 74 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 456 हो गई है। स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 95 है।

जिलेवार मिले मरीजों की संख्या 

भोपाल 1757, इंदौर 1197, जबलपुर 410, खरगौन 280, ग्वालियर 162,आगर मालवा 49, अलीराजपुर 48,अनूपपुरर 49, उज्जैन 194, बालाघाट 150, बड़वानी 69, बैतूल 154, भिंड 14, बुरहानपुर 3, छतरपुर 99, छिंदवाड़ा 74, दमोह 5, दतिया 105, देवास 107, धार 223, गुना 52, ग्वालियर 162, हरदा 113, होशंगाबाद 192, झाबुआ 107, अशोकनगर 115,विदिशा 130, कटनी 73, खंडवा 158, खरगौन 280, मंडला 101, मंदसौर 91, मुरैना 31, नरसिंहपुर 96, नीमच 51, निवाड़ी 48, पन्ना 47, रायसेन 98,राजगढ़ 100, रतलाम 119, रीवा 138, सागर 131, सतना 60, सीहोर 279, सिवनी 142, शहडोल 62, शाजापुर 84, श्योपुर 22, शिवपुरी 110, सीधी 77, सिंगरौली 30, टीकमगढ़ 56

इसे भी पढ़ेः MP Morning News: सीएम शिवराज आज उत्तराखंड के चुनावी रण में कूदेंगे, बच्चों के वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से, MBBS और पीजी के लिए सीट अलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग शुरू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus