शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कोर्ट से वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर वकीलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चोरों के साथ मिलीभगत कर वाहन चोरी कराया जा रहा है। साथ ही अधिवक्ताओं ने डीजे को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

भोपाल कोर्ट परिसर में वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते एक महीने के अंदर 8 वाहन चोरी हो चुके है। आज बुधवार को भी एक वाहन चोरी हो गया। इसे लेकर अब वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कोर्ट परिसर से वाहन चोरी की घटना को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

MP Higher Secondary Teacher Recruitment: 14 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, पंजीयन और काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी

अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस चोरों के साथ मिलीभगत कर वाहन चोरी करा रही है। इतना ही नहीं पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है। वकीलों ने कहा कि अगर 7 दिन में वाहन चोर नहीं पकड़े गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जैसे शिकायत आती है, FIR दर्ज करते है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

ओ स्त्री कल आना: वो आधी रात में करती प्रेमी की तलाश, हर घर पर देती दस्तक, दरवाजा नहीं खोलने पर आती थी रोने की आवाज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H