अजय अरविंद नामदेव, शहडोल। डकैती की योजना बनाते सिंहपुर पुलिस ने 8 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने धारदार हथियार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

इसे भी पढे़ं : किशोर कुमार के पुश्तैनी मकान को लेकर अब बीजेपी से उठी ये मांग

बताया जा रहा है कि आरोपी सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पतखई में आने जाने वाले राहगीरों के वाहन को लूट कर डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक 12 बोर देशी कट्टा, व एक 315 बोर का देशी कट्टा , जिंदा कारतूस, धारदार तलवारें, चाकू, रॉड, बेसबॉल बरामद हुआ है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है।

ये हैं आरोपी

आरोपियों में राम प्रसाद, विश्वनाथ राठौर, मनोज बैगा, प्रदीप पाल, संजय कोरी, विनोद राठौर, प्रदीप पटेल है। आरोपी शहडोल, उमरिया, अनूपपुर,कटनी जिले जिले के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि आरोपी शहडोल जिले में बड़ी वारदात को आजम देने के फिराक में थे। इसके पहले भी आरोपी जिले में अन्य कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

इसे भी पढे़ं : कबाड़ी वाले से जबरदस्ती धार्मिक नारे लगवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, IPC की कई धाराओं में FIR दर्ज