कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एक पिता ने प्राइवेट प्रेक्टिशनर डॉक्टर पर अपने 08 साल के बेटे की जान के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने आरोपी डॉक्टर की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की है। साथ ही शिकायत पर कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद बड़ी कार्रवाई देखने मिल सकती है।
दरअसल, घासमंडी इलाके में रहने वाले मोनू राठौर का 08 साल बेटा गंभीर बीमारी से ग्रसित है। जिसके चलते वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। पिता अपने बेटे मासूम यशवर्धन के 02 साल की उम्र में बाल झड़ने पर शिंदे की छावनी स्तिथ MBBS डॉ. कुलदीप सक्सेना के क्लिनिक पहुंचा था। तभी से डॉ. कुलदीप सक्सेना का इलाज चल रहा था। लेकिन अचानक मासूम यशवर्धन का शरीर बहुत कमजोर होने लगा। आंखों से दिखना कम हो गया।
ऐसे में जब दिल्ली एम्स में जांच कराई, जहां मालूम हुआ कि डॉक्टर के दिए सप्लीमेंट का यह दुष्प्रभाव पड़ा है। मासूम की जिंदगी को डॉक्टर ने अब बहुत कम बताया। उसके पिता मोनू राठौर ने डॉ कुलदीप सक्सेना के बारे में जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि उनके पास डर्मटॉलजिस्ट और वेंनेरोलॉजी की कोई डिग्री डिप्लोमा ही नही है। जिसका खुलासा RTI के जरिये हुआ। इसके अलावा बिना क्लिनिक रजिस्ट्रेशन के प्राइवेट प्रैक्टिस भी की जा रही है। ऐसे में इसकी शिकायत स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से की गई।
लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पिता मोनू ने मय दस्तावेज के डॉक्टर की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की है। मोनू राठौर ने स्वास्थ्य विभाग के लचर रवैये की जानकारी शिकायत में बताते हुए डॉ. कुलदीप सक्सेना को विभाग की ओर से बचाने का भी आरोप लगाया है। शिकायती आवेदन में कार्रवाई की गुहार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की है। कार्रवाई न होने और न्याय न मिलने पर पीड़ित पिता ने आत्महत्या करने की अनुमति सीएम से मांगी है। पिता का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। वो उनके बेटे यशवर्धन की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई जरूर करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

