रामेश्वर मरकाम, धमतरी. एक तरफ जहां पूरा गांव कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्साह मना रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ विर्सजन के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. बच्चे की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. ये घटना बीते दिनों शाम की है. मामला धमतरी जिले के बरबांधा गांव का है.

दरअसल इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 2 दिन मनाई गई है. जिसके तहत रविवार को ग्राम बरबांधा में कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापित कर ग्रामीण भगवान की पूजा अर्चना में लीन थे. सोमवार की दोपहर ग्रामीण एकत्र होकर मूर्ति विसर्जन करने गांव के तालाब गए हुए थे. जहां ग्रामीणों के साथ 8 साल छात्र बच्चा कौशल मरकाम भी पहुंचा हुआ था. तालाब में बड़ी धूम धाम से मूर्ति की विर्सजन की गई.

मूर्ति विसर्जन के बाद ग्रामीणों के वापस गांव पहुंचने पर बच्चा कहीं भी नजर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरु की. सोचना कहीं चला तो नहीं गया है. काफी देर गुजर जाने के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो वो किसी अनहोनी की आशंका उसी तालाब में ढूंढने चले गए. तालाब में बच्चे खोज शुरु की तो उन्हें तालाब में अंदर शव बरामद हुआ.

इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने सिहावा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है.