देवरिया. जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज मेहरौना में 80 बच्चे फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़ गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के 80 बच्चों ने 2 दिन पुराना खाना खाया था. जिसके बाद बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त शिकायत हुई. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल बाकी बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना में 5 अगस्त 2024 को हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में चिकित्सारत एक छात्र की मौत हुई है. 5 अगस्त को फ़ूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद उसकी तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया था. शुरू में स्वास्थ्य स्थिर था, लेकिन 6 अगस्त की दोपहर में तबियत बिगड़ी और बीपी लगातार गिरने लगा, जिसके बाद आईसीयू में भर्ती किया.
आगे उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ती देख मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शाम लगभग 4 बजे एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा. जहां शिवम यादव को वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया गया. 7 अगस्त की सुबह शिवम यादव की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र शिवम यादव निवासी भैसहिया रामनगर, तहसील फरेंदा, जनपद महराजगंज का निवासी था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक