Supaul Fire Incident: बिहार के सुपौल में आज सोमवार (17 मार्च) को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई भीषण अगलगी की घटना ने बड़ी तबाही मचाई है. अगलगी की यह भीषण घटना जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव और किशनपुर थाना क्षेत्र के खखई गांव में घटी. आग की चपेट में आने से 80 से अधिक घर और घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई.

करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

बताया जा रहा है कि जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा वार्ड नंबर 20 में सोमवार को अचानक आग लग गई. आग सबसे पहले गिरानंद यादव के घर में लगी और तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई. देखते ही देखते लपटों ने आस-पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं किशनपुर थाना क्षेत्र के खखई गांव में करीब 80 से अधिक घर और संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. दोनों घटनाओं में मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

दमकल की कई गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए मोटर पंप का सहारा लिया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी की वे इसमें असफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद त्रिवेणीगंज प्रखंड से भी तीन दमकल वाहन भेजे गए. कुल छह दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग से प्रभावित परिवारों में मातम का माहौल है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. आग लगने का अबतक स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है.

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के तार से केले के पत्ते लगातार टकरा रहे थे. इसी दौरान चिंगारी निकलने से पास के एक घर में आग लग गई. पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते 80 से अधिक घर इसकी चपेट में आ गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग पूरे मोहल्ले में फैल चुकी थी.

ये भी पढ़ें- शराब माफियाओं का कहर! शराब बेचने से मना करने पर युवक को नंगा कर पीटा, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप