कुमार इंदर, जबलपुर। एमपी पुलिस ने एक कार से 80 लाख रुपए कैश बरामद किया है। पुलिस ने इस कैश के साथ एक महिला और दो पुरुष को भी हिरासत में लिया है। दरअसल जबलपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार के अंदर बैग में रखे 80 लाख रुपए बरामद हुआ है। पुलिस ने रुपयों के बारे में पूछताछ की तो महिला ने अपनी पैतृक संपत्ति बेच कर लाने की बात कही है। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है। रकम के साथ पकड़ी गई महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली जबकि दोनों पुरुष जबलपुर के निवासी है।

महिला ने अब तक की पूछताछ में बताया कि वह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली है और अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आई हुई थी। पुलिस और आयकर विभाग दोनों मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं कि क्या वाकई महिला ने पैतृक संपत्ति बेचकर यह पैसे लाए हैं या फिर मामला कुछ और है। आयकर विभाग इस मामले की भी जांच करेगा कि जो संपत्ति बेची गई है उसमें रकम का लेनदेन एक नंबर से हुआ है या फिर ब्लैक मनी का इस्तेमाल हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H