Ko
किशनगंज,बिहार। बीएसएफ ने चोपड़ा-फतेहपुर सीमा चौकी के पास 80 मीटर लंबे सुरंग का पता लगाया है. लेकिन जितना चौकाने वाला इस सुरंग का पता लगाना था उससे ज़्यादा यह पता चलना साबित हुआ कि ये सुरंग क्यों बनाया गया था.
बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि इस सुरंग का निर्माण मवेशी तस्करों द्वारा व्यापार करने के लिए बनाया जा रहा था.
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने किशनगंज में बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय में कहा कि तस्कर इस सुरंग को मवेशियों की तस्करी करने के लिए सीमा पर लगे बाड़े के नीचे से खोद रहे थे. इस सुरंग का निर्माण चाय के एक बगान से होकर हो रहा था. सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने सुरंग मिलने के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.