कुमार इंदर, जबलपुर। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चेकिंग के दौरान 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी राम डोड़ानी निवासी कटनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सामानों के कागज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह कटनी से सामान एक व्यापारी को देने जबलपुर लेकर आ रहा था। पकड़े गए सामान की बाजार लाखों बताई जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि यह सामान आखिर किसका था और किसको देने के लिए लाया जा रहा था। जीआरपी का कहना है कि पकड़े गए सामान और आरोपी की जानकारी न्यायालय को भेज दी जाएगी फिर आगे न्यायालय के निर्णय के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
GRP खंगाल रही आरोपी की कुंडली
जीआरपी आरोपी की कुंडली खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी कब से यह काम कर रहा है और किन-किन लोगों से उसका नेटवर्क है। कहां-कहां उसने इस तरह का बिना बिल का सामान पहुंचा है। इसका मास्टरमाइंड कौन है और इस बात की भी तस्दीक जारी है कि आखिर इस तरह का बिना बिलिंग के सामान पहुंचाने का खेल कहां से और किन-किन तक चल रहा है। यदि जांच का दायरा बढ़ता है तो निश्चित तौर पर इसमें इनकम टैक्स और जीएसटी की चोरी का मामला भी बनता है, जांच का सिलसिला आगे बढ़ा तो निश्चित तौर पर दूसरे विभाग भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक