मनीष राठौर,राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में प्रशासन कृषि विभाग (Agriculture Department), खाद्य विभाग (food department) और मंडी विभाग (market department) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कई व्यापारियों के यहां दबिश देकर कुल 410 ॉ मेट्रिक टन खाद और 30 बोरी पीडीएस चावल समेत 80 बोरी तंबाकू जब्त किया है।

जानकारी अनुसार खिलचीपुर में मंडी व्यापारी के गोडाउन में छापामार कार्रवाई करते हुए टीम ने अखिलेश गुप्ता के यहां से 80 बोरी तंबाकू, आरुषि ट्रेडर्स से 30 बोरी पीडीएस का बाजरा जब्त किया। वहीं  मेसर्स प्रेमलता कैलाश गुप्ता के यहां 327.43 मेट्रिक टन खाद कुल 6548 बोरी और मां अम्बे कृषि सेवा केंद्र से 82.8 मेट्रिक टन कुल 1656 बोरी खाद जब्त किया है।

एडीएम कमलचंद नागर के निर्देशन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) के अधिकारी सहित खिलचीपुर तहसीलदार, पटवारी, आरआई सहित कृषि अधिकारी और मंडी की टीम ने कार्रवाई में भाग लिया। कार्रवाई में तहसीलदार अशोक सेन की भूमिका सराहनीय रही।

एक दिन पहले लाखों रुपए के पीडीएस के गेंहू-चावल किया था जब्त
जहां प्रशासन ने बीती रात रामेश्वर गुप्ता नामक व्यापारी के प्रदीप लाज परिसर से लाखों रुपए के पीडीएस के गेंहू और चावल तहसीलदार अशोक सेन ने जब्त किया था। वहीं गुरुवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में खाद के जखीरे सहित बाजरा जब्त किया है।