अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान शिक्षा विभाग ने प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल सहित 80 शिक्षकों को निलंबित (suspension of teachers in mp) कर दिया था. अब निलंबित शिक्षकों को बहाल कर दिया गया है. लोक शिक्षण विभाग के अपर संचालक ने आदेश जारी कर दिया है. लेकिन शिक्षक संघ पदोन्नति क्रमोन्नति की मांग को लेकर 26 फरवरी को फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा.

MP Breaking: DGP सुधीर सक्सेना को स्थायी नियुक्ति के लिए मिली हरी झंडी, आदेश जारी

दरअसल एमपी में 13 सितंबर को शिक्षक संघ ने प्रदेशव्यापी हड़ताल (Teacher Demonstration) किया था. हजारों की संख्या में शिक्षक रैली निकालकर भोपाल पहुंचे थे. पुलिस बल ने सूखी सेवनिया के पास शिक्षकों को रोक लिया था. इस हड़ताल के दौरान प्रदेश के कई स्कूलों में ताला लगाने की नौबत आ गई थी. जिस कारण शिक्षकों के रवैये से नाराज होकर स्कूली शिक्षा विभाग ने 80 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया था.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का MP कनेक्शनः उज्जैन और रतलाम में NIA की छापेमारी, 8 सदस्यीय टीम ने अलसुबह दी दबिश

अब अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय धीरज चतुर्वेदी ने बहाली के आदेश जारी कर दिए है. जिससे निलंबित प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल सहित 80 शिक्षक बहाल कर दिए गए हैं. हालांकि पदोन्नति क्रमोन्नति की मांगे पूरी नहीं हुई है. जिस वजह से 26 फरवरी को संघ एक बार फिर प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा. शिक्षक संबंधित अधिकारियों और विभाग के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus