Bihar Teacher Jobs: बिहार में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है. सम्राट चौधरी ने आज शुक्रवार (17 जनवरी) को अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने लिखा कि, ‘बिहार में फिर से 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली! युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली एनडीए सरकार दे रही भरपूर.’

TRE-4 के जरिए बड़े पैमाने पर बहाली

सम्राट चौधरी ने अपने पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि इस बार TRE-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा) के तहत 80 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि पिछली TRE-3 प्रक्रिया में खाली रह गए 21,397 पदों को भी इस बार TRE-4 में शामिल किया गया है.

7 लाख शिक्षकों की होनी है नियुक्ति

उपमुख्यमंत्री ने पोस्ट के माध्यम से बताया है कि, सरकार का लक्ष्य राज्य के 75 हजार से अधिक विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य में सात लाख शिक्षकों की नियुक्ति की योजना है, जिसमें भर्ती का चौथा चरण प्रमुख हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि मजबूत शिक्षा व्यवस्था, भरपूर रोजगार.

अभ्यर्थियों को दी ये सलाह

सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों को पूरी लगन के साथ तैयारी करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षकों की यह भर्ती राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार ने दिया आउटसोर्स कर्मियों को बड़ा तोहफा, स्थाई नियुक्ति में मिलेंगी अब प्राथमिकता