पटियाला में एक 80 साल का मृत व्यक्ति अचानक जिंदा हो उठा। दरअसल, कल पटियाला में एक 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत के 3 घंटे बाद जब परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक बुजुर्ग की सांसें चलने लगीं। बुजुर्ग का नाम दर्शन सिंह है जोकि प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार पटियाला के एक अस्पताल में बुजुर्ग दर्शन सिंह को दिल की बीमारी के चलते को भर्ती कराया गया था। जहां कल डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जैसे ही लोगों को उनकी मौत के बार में पता चला तो उनके घर पर बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए समय दिया गया था और परिजन अपने घर पहुंच गए थे। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
इस बीच अंतिम संस्कार की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं। अस्पताल में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दर्शन सिंह के शव को घर ले जाने की तैयारी भी कर ली गई। इसी बीच जब दर्शन सिंह को एंबुलेंस से घर ले जाया जा रहा था तो घर ले जाते वक्त एंबुलेंस एक गड्ढे से टकरा गई और उसके बाद दर्शन सिंह की सांसें चलने लगीं। 80 वर्षीय दिवंगत बुजुर्ग दर्शन सिंह फिर से जीवित हो उठे। अचानक जान में जान आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां अब दर्शन सिंह का इलाज चल रहा है.
- निर्माणाधीन मकान तोड़ने पर भड़के ग्रामीण : चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे, पीड़ित परिवार बोले – ग्राम सभा में सहमति लेकर एक-एक पैसा जोड़कर बना रहा था घर, न्याय नहीं मिला तो जिला मुख्यालय में देंगे धरना
- Punjab News: नई राजनीतिक हलचल, अमृतपाल सिंह की पार्टी का नाम आया सामने…
- Leave Cancel: पुलिस अफसरों की छुट्टी हुई रद्द, डीजीपी ने किए आदेश जारी…
- छत्तीसगढ़: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बम बरामद कर किया नष्ट
- ये क्या बात हुई…बीवी ने मांग ली ऐसी चीज कि शौहर ने दे दिया तीन तलाक, अब न्याय के लिए भटक रही पीड़िता