प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. यहां एक 80 साल की पैरालिसिस की शिकार बुजुर्ग महिला को अपनी वृद्धा पेंशन के 600 रूपए लेने के लिए घंटे भर इंतजार करना पड़ा. यह महिला अपने पैरों पर नहीं बल्कि अपनी बेटी और दामाद के साथ ठेला गाड़ी पर बैंक पहुंची थीं. लेकिन बैंक मैनेजर व गार्ड ने बुजुर्ग को नंबर आने पर पैसा देने की बात कहकर इंतजार करने को बोल दिया. इस दौरान बुजुर्ग महिला चिलचिलाती धूप में ठेले पर लेटी रहीं. बेटी के गुहार के बाद भी बैंक वालों ने एक न सुनी.

दरअसल जिले के बागली की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पैरालिसिस से पीड़ित 80 साल की महिला की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने से अपनी बेटी व दामाद के साथ ठेला गाड़ी पर लेटकर बैंक पहुंची थी. महिला को अपनी वृद्धा पेंशन के मिलने वाले महज 600 रुपए निकालने थे, लेकिन बैंक गार्ड से उसकी बेटी गिरिबाई को सर्वर खराब होने की बात कहकर बाहर इंतजार करने को कहा. इस दौरान भरी दोपहरी में बुजुर्ग महिला ठेला गाड़ी पर लेटी रहीं.

इसे भी पढ़ें ः ब्लैक फंगस को लेकर डॉक्टर फैला रहा था भ्रामक जानकारी, प्रशासन ने क्लिनिक को किया सील

वहीं इस मामले में एक युवक के हस्क्षेप करने के बाद बैंक मैनेजर ने नेट सर्वर डाउन होने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया. दूसरी तरफ वृद्ध महिला की फोटो और वीडियो बनाने पर भी गार्ड ने कुछ लोगों को रोकते हुए अभद्रता की. मौके पर मामला बिगड़ता देख बैंक मैनेजर संजय बुकडे ने गार्ड को भेजकर महिला की डायरी लेकर उसे घर भेजवा दिया.

इसे भी पढ़ें ः स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला अस्वस्थ, दम तोड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, 31 अस्पतालें लगा रही बदहाली से निजात पाने की गुहार