हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के आजाद नगर चौराहे पर स्थित एक पान दुकान को लेकर विवाद जारी है। 80 साल की बुजुर्ग महिला आयशा बी ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है। वीडियो में महिला ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों में उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगी।

पीड़िता आयशा बी का आरोप है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शेख आलिम और कांग्रेस पार्षद पति शेख अली उनकी दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्होंने यह दुकान एक व्यक्ति को किराए पर दी थी, जिसकी मौत के बाद अब यह विवाद शुरू हुआ है। उन्होंने कई बार थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधे हस्तक्षेप की मांग की है। आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला दुकान के कब्जे का है। दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति की मौत के बाद उसका भाई दुकान चला रहा है, जबकि महिला का दावा है कि दुकान पर उनका हक है। उन्होंने महिला को एसडीएम के पास भेज दिया है ताकि मामले का उचित समाधान हो सके। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पीड़ित महिला ने कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए है।

बड़ी कार्रवाईः खनन माफियाओं पर प्रशासन ने लगाया साढ़े 10 लाख जुर्माना, जेसीबी और पोकलेन मशीन जब्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m