नेपाल में हुए GEN-Z के प्रोटेस्ट से देश भ्रष्टाचार मुक्त भले हो या न हो, लेकिन हजारों कैदी जरूर जेल से मुक्त हो गए हैं। प्रदर्शन की आड़ में नेपाल की अलग-अलग जेलों से भागे हुए 13 हजार कैदियों में 8 हजार से अधिक कैदी अभी भी फरार हैं और वह वापस नहीं लौटे। अब ये 8 हजार कैदी कहां गए, इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है। ऐसे में यह कैदी सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं।
8-9 सितंबर को फरार हुए थे कैदी
नेपाल में 8 और 9 सितंबर को हुए जेन जी प्रदर्शन की आड़ में 13 हजार से अधिक कैदियों ने जेल की दीवार फांदकर भागने में सफलता पाई थी। इनमें से बहुत कैदियों को पकड़ लिया गया और बाकी कुछ खुद लौट आए, लेकिन अभी भी 8 हजार से अधिक कैदी फरार बताए जा रहे हैं, जिनके बारे में पुलि को कई सुराग नहीं है। जेल प्रबंधन विभाग के अनुसार, 8 और 9 सितंबर को जेन जी प्रदर्शन की आड में जेल ब्रेक की बड़ी घटना हुई थी। नेपाल के 27 जेलों के कैदी फाटक और बेड़ियों को तोड़ कर फरार हो गए थे।
भागने वालों में बाल कैदी भी शामिल
जेल प्रशासन के मुताबिक 27 जेलों और 9 बाल सुधार गृहों से कुल 13,591 कैदी के फरार हो गए थे। जेल प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि इनमें से अभी भी 8,816 कैदी फरार हैं। जेल प्रशासन विभाग के महानिदेशक चोमेन्द्र न्यौपाने ने कहा कि कुल 29,212 कैदियों में से 13,591 कैदी भागने में कामयाब रहे। इसी तरह, बाल सुधार गृह में रहे 1,422 में से 964 विचाराधीन बाल कैदी भाग गए हैं। सामूहिक जेलब्रेक से प्रभावित जेलों में झुमका, सोलुखुम्बू, सप्तरी, महोत्तरी, रौतहट, सिंधुली, नक्खु, जगन्नाथदेवल, डिल्ली बाजार, रसुवा, चितवन, तनहुँ, कास्की, पर्वत, कपिलवस्तु, तुलसीपुर, नौबस्ती, रुकुम पूर्व, जुमला, बझांग, कैलाली, दार्चुला, बैतडी, डडेलधुरा और कंचनपुर जेल शामिल हैं। इसी तरह मोरंग, पर्सा, भक्तपुर, मकवानपुर, कास्की, रूपंदेही, जयाडौं, नौबस्ता और डोटी में रहे बाल सुधार गृहों से भी विचाराधीन बाल कैदियों के भागने की सूचना मिली।
कितने कैदी आए वापस
न्यौपाने ने कहा कि अब तक 5,495 कैदी और 244 बाल कैदी वापस आ चुके हैं या उन्हें फिर से पकड़ लिया गया है। जेल विभाग के बयान में कहा गया है कि शेष 8,816 भगोड़ों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्हें ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है। सीमा क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
जेल प्रशासन की चुनौतियां
इस सामूहिक जेल ब्रेक ने नेपाल के जेल प्रबंधन की कमियों को उजागर किया है. Gen-Z प्रदर्शन के दौरान उत्पन्न अराजकता का फायदा उठाकर इतनी बड़ी संख्या में कैदियों का भागना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. न्यौपाने ने कहा कि प्रशासन फरार कैदियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक