लखनऊ. राजधानी लखनऊ में पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी ने हाल ही में 81 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. उन्होंने 8 अगस्त को लखीमपुर खीरी की 41 साल की महिला से शादी की है. बताया जा रहा है कि उनकी दुल्हन आंगनबाड़ी वर्कर हैं. दारापुरी ने शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

पहली पत्नी की मौत 2022 में हो गई थी. इसके बाद से एसआर दारापुरी घर में बिल्कुल अकेले पड़ गए थे. फिर उनकी तबीयत बहुत खराब होने लगी. ऐसे में उन्होंने दूसरी शादी करने का निर्णय लिया. बता दें कि दारापुरी को पहली पत्नी से दो बेटे वैध दारापुरी और राहुल दारापुरी हैं. बेटे के अलावा उनकी एक बेटी भी है, जिनका विवाह हो चुका है.

इसे भी पढ़ें – Online Love : लड़की को लड़की से हुआ प्यार, मिलने के लिए घर से 1,662 किलोमीटर दूर निकल पड़ी, फिर रास्ते में…

पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में रहते हैं. भारत सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के बाद लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन करने वाले लोगों को उकसाने के लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इस घटनाक्रम के बाद प्रियंका गांधी दारापुरी के परिवार से मिलने पहुंचीं थीं.

2003 में हुए सेवानिवृत्त

दारापुरी साल 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. एसआर दारापुरी 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. कई जगह और विभिन्न विभागों में काम करने के बाद 31 दिसंबर 2003 को सेवानिवृत्त हुए थे. 2003 में पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद एसआर दारापुरी आज कल मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक