रायपुर। छत्तीसगढ़ में देर रात कोरोना वायरस के 51 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही प्रदेश में शुक्रवार को कुल 819 मरीज मिले हैं, जबकि 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. साथ ही 283 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. 

देर रात मिले नए 51 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 30, रायगढ़ से 13, जांजगीर-चांपा से 7, धमतरी से 1 मरीज शामिल है. इसके साथ ही रायपुर से 8, दुर्ग से 6, बालोद, बेमेतरा व अन्य राज्य से 1-1 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 510 पहुंच गई है. जिसमें से 12 हजार 22 मरीज कोरोना को मात देकर वापस घर लौटे है. जबकि अभी भी 7 हजार 308 मरीज सक्रिय है. प्रदेश में अब तक 180 लोगों की कोरोना से जान गई है. राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड डेस्क ने इसकी पुष्टी की है.