वाराणसी. विश्व के प्राचीन शहरों में से एक देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में गंगा का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. गंगा घाटों का नजारा डरावना हो गया है. गंगा के किनारे 20 फीट से अधिक पानी भर गया है. प्रशासन ने लोगों को घाट के किनारे न जाने की सलाह दी है.

Weather Update: यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, इन जिलों पर 48 घंटे की चेतावनी, 75 जिलों में बिजली गिरने का खतरा

गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. घाटों के किनारे सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं. 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है. काशी के मणिकर्णिका घाट भी गंगा के पानी से जलमग्न हो गया है. शवों को जलाने के लिए जगह की कमी पड़ रही है.

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी: 50 किलो RDX रखने की कही बात, पुलिस और CM को दिया खुला चैलेंज, कहा- ‘किसी में हिम्मत है तो रोक के दिखाए’

मणिकर्णिका घाट के 8 अग्नि केंद्र डूबे

मणिकर्णिका घाट के बारह से 8 अग्नि केंद्र जलमग्न हो चुके हैं, जिससे लोग शवदाह घाट की ऊपरी सतह पर करने को मजबूर हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से भारी संख्या में पहुंचने वाले शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है.

थोड़ी सी बारिश से लखनऊ जलमग्न: विधासनभा परिसर में घुसा पानी, बाहर निकलने के लिए CM योगी को बदलना पड़ा रास्ता, निगम में भी जलभराव, देखें VIDEO

पूरा शहर हो सकता है जलमग्न

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, गंगा का जलस्तर अगर इसी तरह बढ़ता रहा तो पूरा शहर जलमग्न हो सकता है. लकड़ी व्यापारी नितेश यादव ने बताया पिछले दो से तीन दिनों में बहुत तेजी से पानी बढ़ा है. पानी की रफ्तार तेज हुई है. शवदाह के लिए नीचे के 8 प्लेटफार्म डूब गए हैं. बस ऊपर का हिस्सा बचा हुआ है, जहां लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

अखिलेश की ‘कुर्सी’ पर बैठे माता प्रसाद, देखिए विधानसभा में किस मूड में दिखे ‘चाचा शिवपाल’, Photo वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m