अभिषेक सेमर, तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तखतपुर में इन दिनों करप्शन हावी है. भ्रष्टाचार का दीमक सरकारी खजाने को चट कर रहा है. यूं कहें कि विकास के नाम पर तखतपुर में करप्शन का काला टीका लग गया है. यहां सीएम बघेल के आदेशों का भी खौफ नहीं है. ठेकेदार औऱ जिम्मेदार सांठगांठ कर 84 लाख को धूल में उड़ा दिए. मरम्मत के नाम पर घटिया काम किया गया है.

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश की भी परवाह नहीं

दरअसल, सड़क में से मलाई छानने वाले अधिकारी मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर रिपेयरिंग के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे हैं. जैसे मुख्यमंत्री का निर्देश जवाबदारी नहीं एक अवसर बन गया है.

देखिए VIDEO-

https://youtu.be/odj-_UxdsbY

84 लाख की लागत से घटिया मरम्मत

ये पूरा माजरा न्यायधनी के तख़तपुर जनपद के चोरहा ग्राम से अघरिया पारा तक की PMGSY सड़क रिपेरिंग का है. जहां 84 लाख की लागत से रेपियरिंग होने वाली इस सड़क में गड्ढों में डब्लूबीएम करने के साथ पूरी सड़क की पीएमसी और सील कोट किया जाना था, लेकिन काम केवल खानापूर्ति की तरह किया जा रहा है.

बदहाली और करप्शन की तस्वीर

एक तो अघरिया पारा की ओर शुरू के लगभग 200 मीटर की सड़क को छुआ भी नहीं गया है, तो दूसरी ओर पीएमसी का कोट 20 एमएम किया जाना था, जो अधिकांश जगह यह 10 एमएम से भी कम है. वहीं पीएमसी के दौरान आगे पाट पीछे सपाट वाली कहावत चरितार्थ हो रही थी.

सड़क पर हादसे को ग्रीन सिग्नल

तात्पर्य यह कि एक तरह काम चल रहा था तो दूसरी ओर जहां काम हो चुका था. वहां की पीएमसी कोट उखड़ भी रहा है. साइड शोल्डर में पाटे जानी वाली मिट्टी भी सड़क के किनारे से खुदाई कर ली जा रही है. इससे सड़क के किनारे गड्ढे हो गए हैं, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है.

लापरवाही पर पल्ला झाड़ रहे SDO

वहीं इस मामले में PMGSY के तख़तपुर एसडीओ सुरेंद्र पटेल ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि काम में कोई लापरवाही और कमी नहीं की जा रही है. काम पूरे गुणवत्ता से की जा रही है. अधिकारी ने गुणवत्ताहीन की बात पर पल्ला झाड़ लिया.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आपको अपने एक आदमी के साथ मौका स्थल भेज कर सारे शंका का समाधान करवा देता हूं. वहां जो काम हो रहा है, अच्छा हो रहा है. आपकी सारी बातों को साइट पर ही समझाकर शंका को दूर कर देगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus