नेहा केशरवानी, रायपुर. नया रायपुर के सेक्टर 24 में बन रहा सीएम हाउस लगभग अब तैयार होने वाला है. साढ़े 6 एकड़ में फैले सीएम हाउस में रंग रोगन टाइल्स लगाने का काम चल रहा है. पुणे की कंपनी वेसकोन इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है.
प्रोजेक्ट मैनेजर अग्नि यादव ने जानकारी दी कि 85% काम पूरा हो चुका है. सीएम हाउस को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम हाउस के साथ-साथ सीएम सचिवालय भी बनकर तैयार है. इसके साथ ही जनदर्शन और 3000 लोगों के बैठने के लिए जनचौपल भी बनाई गई है. ये सब एक ही परिसर में बनाए गए हैं. सीएम हाउस के अंदर 9 गार्डरूम है. चारो गेट पर चेकपोस्ट लगे हुए हैं. चारों तरफ 12 फिट की दीवार है. सीएम हाउस के अंदर चारों तरफ हरियाली के लिए अभी पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जून महीने तक काम पूरा हो जाएगा.
बता दें कि सेक्टर 24 में 16 मंत्री बंगले भी बन रहे हैं. वहीं राजभवन भी बन रहा है. मंत्रियों के बंगले भी 60% तक पूरे हो चुके हैं. राजभवन अभी बनना शुरू हुआ है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक