लुधियाना. इन दिनों सोशल मीडिया पर पंजाब (Punjab) के लुधियाना के रहने वाले निहंग जत्थेदार सतनाम सिंह (Satnam Singh) की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. सतनाम सिंह के कारनामे ही ऐसे हैं कि उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. 85 साल के निहंग जत्थेदार सतनाम सिंह ने अपने दांतों से लगभग 1.25 क्विंटल (125 किलोग्राम) वजन उठाने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं. यही नहीं वे ट्रक और बड़ा टेंपो भी खींच चुके हैं.
सतनाम सिंह ने बताया कि जब दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्होंने वादा किया था कि जब यह मोर्चा फतह हो जाएगा तो वह रेल का इंजन खींचेंगे. फिलहाल ट्रेन का इंजन खींचने के लिए वह रेलवे डिपार्टमेंट के पास कई बार परमिशन लेने के लिए जा चुके हैं, जब भी उनको रेल इंजन खींचने की अनुमति मिलेगी तो वह इसे खींचने के लिए भी तैयार हैं.
सतनाम सिंह से जब उनकी इस ताकत और प्रतिभा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, “मैंने कभी कोई नशा नहीं किया. मेरी सुबह की खुराक में काजू, बादाम, काले चने और काली मिर्च से बना पाउडर शामिल होता है.” सतनाम सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ एक टीवी सिरीयल देखने के बाद स्टंट करने का फैसला लिया, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ने अपने दांतों का इस्तेमाल करके 40 किलो वजन उठाया था. इससे उन्हें कुछ अलग करने की प्रेरणा मिली और उन्होंने पत्थर इकट्ठा करना शुरू किया.
45 निहंगों को बैठाकर खींचा ट्रक
इसके बाद जब सतनाम सिंह ने सवा क्विंटल वजन अपने दांतों से खींच दिया तो सभी हैरान रह गए. अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद उन्हें जो पहचान मिली, उससे उन्हें एक और उपलब्धि हासिल हुई. उन्होंने अपने दांतों से एक 709 टेंपो खींचा और थोड़े समय बाद ही एक बड़ा 32 फुट ट्रक को खींचा, जिसमें 45 निहंग बैठे हुए थे. फिर क्या था, उन्हें बॉलीवुड से भी निमंत्रण मिला. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीता.
- भोपाल में बन रही हाईटेक गौशाला: 10 हजार गायों को मिलेगा आश्रय, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार से कहा- आप अपने पैरों पर खड़े होना सीखिए…
- हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह और मोनिका मलिक की हुई सगाई, 15 नवंबर को लेंगे फेरे
- Bihar News: शिक्षकों से जुड़े हर सवाल का मंत्री सुनील कुमार ने दिया जवाब, बोले- रिक्त पदों को BPSC परीक्षा के माध्यम से जल्द भरा जाएगा
- उपचुनाव को लेकर हुआ बड़ा दावा, इस पार्टी का नहीं खुलेगा खाता, जानें किसकी होगी जीत?