इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में मिलावट का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है। लंबे समय से इसे बनाकर दुकानों में सप्लाई किया जा रहा था जो आपके घरों तक पहुंच कर आपकी सेहत खराब कर रहा था। इसी बीच आज खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई कर 850 लीटर नकली घी जब्त किया है। आरोपी डालडा, क्रीम और केमिकल की मिलावट से इसे तैयार कर रहे थे। पन्ना और सतना जिले में लंबे समय से इसकी सप्लाई की जा रही थी।
दरअसल नगर की इंद्रपुरी कॉलोनी में नकली घी बनाने के अवैध अड्डे पर पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मौके से करीब 56 टीन नकली घी बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 84 हजार रुपए बताई रही है। वहीं खाद्य विभाग ने नकली घी के सैंपल लेकर घी के डिब्बे को सील कर दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि पन्ना नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में विगत तीन-चार माह से नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा था। यूपी के बांदा जिले के निवासी कारोबारी इंद्रजीत गुप्ता के घर मिलावटी नकली घी बनाया जा रहा था। जिसकी जानकारी पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा को लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां करीब 56 टीन नकली घी पाया गया। जिसके बाद उन्होंने खाद्य विभाग को सूचना दी। जानकारी लगते ही खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश राय भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और नकली घी के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेजा गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक