जितेंद्र सिन्हा, राजिम. चुनाव आचार संहिता के दौरान विभागीय अधिकारियों के द्वारा नाके-नाके में चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. गुरुवार को राजिम के ग्राम कोदोबत्तर ( NH 130) में चेकिंग के दौरान एक व्यापारी से 86080 रुपए बरामद किया गया. वाहन क्रमांक CG07 BK 9132 जूनागढ़ ओडिसा से आ रहा था. जांच के दौरान  की गई पूछताछ में व्यापारी ने अपना नाम अजय चंद्रकार बताया. साथ ही वाहन में रखे रकम की पुख्ता जानकारी नहीं देने के कारण व्यापारी को कार्रवाई के लिए गरियाबंद थाना में पेश किया गया.

पूछताछ में गुमराह करता रहा व्यापारी

ओडिसा से आ रहे व्यापारी से बरामद की गई रकम का कोई पुख्ता रिकार्ड नहीं होने के कारण, व्यापारी जांच अधिकारियों को सही जबाब देने से आनकानी करता रहा. मौके पर जब्त की गई रकम के संबंधित दस्तावेज नहीं होने के कारण जप्ती बनाकर थाना प्रभारी गरियाबंद को कार्यवाही के लिए पेश किया गया. राजिम विधान सभा के एआरओ आर साहू ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर लगातार स्थैतिक दल व उड़न दस्ता दल नेशनल हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे है इस दौरान व्यापारी के पास से 86080 रुपए बरामद की कार्यवाही किया गया.

चुनाव प्रचार में बाटने की आशंका

प्रदेश में होने वाले विधानसभा में मतदाताओं को लुभाने के  लिए प्रत्याशियों के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जायेगा. इन सभी अवैध कार्यों को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा पहले से ही कमर कस ली है. गौरतलब है कि नाके-नाके पर लगाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से रोजना नगदी, शराब, कंबल, साडी व सोने-चांदी से बने गहने जब्त करने की खबरे सामने आ रही है.