मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2000 रुपए के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा के बाद से अबतक 88 प्रतिशत नोट बैंक में वापस आ गए हैं. इसके बाद भी 31 जुलाई को कारोबार के अंत तक प्रचलन में 2000 रुपए के बैंक नोट 0.42 लाख करोड़ रुपए हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 31 मार्च 2023 की स्थिति में प्रचलन में 2000 रुपए के 3.62 लाख करोड़ रुपए प्रचलन में थे, जो 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने पर घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपए हो गए थे. बैंक से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 जुलाई, 2023 तक 3.14 लाख करोड़ रुपए के 2000 रुपए के बैंक नोट प्रचलन से वापस आ गए हैं.