Patna School Closed: पटना में भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिला दंडाधिकारी, डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 18 जनवरी 2025 तक छुट्टियां रहेंगी. यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

कक्षा 8वीं से ऊपर की पढ़ाई जारी

हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के लिए पठन-पाठन के कार्य को जारी रखने का आदेश दिया गया है, लेकिन यह केवल 9:00 बजे से 3:30 बजे तक ही किया जा सकेगा. बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां इस आदेश से बाहर रहेंगी.

जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि, यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करने और ठंड के कारण संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए उठाया गया है. सभी स्कूलों और शैक्षिक संस्थाओं को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पालन करें.यह निर्णय विशेष रूप से छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहत की बात है. इससे पहले 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीलगाय से टकराई इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो, फिल्मी अंदाज में कूदकर बचाई जान