शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शारदीय नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही हैं। आज नवरात्रि का आठवां दिन है। 8वें दिन मां दुर्गा के महागौरी की पूजा की जाती है। मां दुर्गा का ये स्वरूप स्वरूप दुखों को हरने वाला है। देवी-मंदिरों में सुबह से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी है। शक्तिपीठ-माता टेकरियों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। जगह-जगह देवी पांडाल सजे है। घरों में भी शक्ति की आराधना हो रही है।

CM के आज के कार्यक्रम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे सुबह 11 बजे से मंत्रालय में तीन विभागों की बैक टू बैक बैठकें लेंगे। सीएम वीर भारत न्यास, विक्रमोत्सव की तैयारी, अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2024 की केंद्रीय समिति की बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:55 में मंत्रालय से कुशाभाऊ ठाकरे हॉल आगमन होगा। दोपहर 1 बजे ई पंजीयन एवं ई स्टॉपिंग के नवीन सॉफ्टवेयर संपदा 2 के शुभारंभ करेंगे। दोपहर 3:00 मुख्यमंत्री निवास में कृषिकों के आदान और उत्पादन की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और उज्जैन में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

आज संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ

सीएम डॉ मोहन आज संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ करेंगे। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में दोपहर 1 बजे कार्यक्रम होगा। मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड की जाने वाली प्रॉपर्टी की जीआईएस मैपिंग, बॉयोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के साथ ई-साइन और डिजिटल सिग्नेचर व्यवस्था सभी जिलों में शुरू होगी। अभी तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार जिलों में इस पर काम हो रहा था। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अब रजिस्ट्री के लिए गवाह की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर के सब रजिस्ट्रार रजिस्ट्री कर सकेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m