सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में एक और डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक और केस सामने आया है।

जो नया मरीज मिला है वह बैरागढ़ में रहने वाला एक 30 वर्षीय युवक है, जिसे एक सप्ताह पहले कोरोना हुआ था। इसके साथ ही प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला बढ़कर 8 हो गया है। आपको बता दें प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट से अब तक दो की मौत हो चुकी है।

डेल्टा प्लस वेरिएंट के लगातार सामने आ रहे मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। लगातार मरीजों के सामने आने से एक बार फिर प्रदेश में तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें ः हौसले को सलाम: 12 साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, एक फेफड़े और एक हाथ के सहारे जी रही जिंदगी