पटना। राज्य महिला आयोग में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने पहले से ही सात शादियां कर रखी हैं और उससे आठवीं शादी की है। यही नहीं, शादी के बाद उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसे जिंदा जलाकर मारने की भी कोशिश की गई।

राकेश कुमार से हुई थी शादी

पीड़िता पटना के अनीसाबाद की रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 14 दिसंबर, 2024 को कैमूर जिले के मोहनिया निवासी राकेश कुमार से हुई थी। राकेश फोटोकॉपी की दुकान चलाता है। महिला के मुताबिक, शादी के अगले ही दिन जब वह ससुराल पहुंची, तो उसका स्वागत मारपीट से हुआ।

जलाने की कोशिश

उसने बताया कि ससुराल में उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार हुआ और 12 जनवरी, 2025 को उसे जलाने की कोशिश की गई। जब यह मामला गांव की पंचायत में पहुंचा, तब पता चला कि राकेश पहले ही सात बार शादी कर चुका है। यह सुनकर पीड़िता स्तब्ध रह गई।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

महिला ने बताया कि उसने मोहनिया थाने में इस मामले की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने 2 जुलाई, 2025 को बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता पत्रकारिता में डिप्लोमा कर चुकी है।

सुनवाई की तारीख 25 अगस्त

महिला आयोग ने इस मामले की सुनवाई के लिए 14 जुलाई और 4 अगस्त की तारीख तय की थी, लेकिन आरोपी राकेश कुमार दोनों बार आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। अब आयोग ने कैमूर के एसपी को पत्र लिखकर संबंधित थाना को जांच का आदेश देने को कहा है। अगली सुनवाई की तारीख 25 अगस्त तय की गई है।

जनसुनवाई से निपटाए जा रहे लंबित मामले

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने बताया कि आयोग में 6 से 13 अगस्त तक जनसुनवाई चलाई जा रही है। डेढ़ साल तक बंद रहने के कारण आयोग में लगभग 4,000 मामले लंबित हो गए थे, जिनमें से करीब 2,500 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। शेष मामलों को निपटाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।