सुशील सलाम,कांकेर। वन विभाग को वन्य जीवों की तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बाघ का शिकार कर खाल निकालने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो आरक्षक भी शामिल है. आरोपियों के पास से बाघ का खाल भी बरामद किया गया है. यह बाघ सब एडल्ट था और इसकी उम्र करीब ढाई से तीन साल की है. मामला कांकेर जिले के किशनुपरी का है.
जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को वन विभाग को सूचना मिली की एक बाघ के खाल का सौदा बीजापुर में किया जा रहा है. वन विभाग की स्पेशल टीम एण्टी पोचिंग युनिट और डॉग स्क्वायड अचानकमार टाइगर रिजर्व ने मामले को गंभीरता लेते हुए बीजापुर के एक व्यक्ति से फोन में संपर्क किया और सौदा करने का प्रयास किया. उस व्यक्ति ने कहा मैं पैसा झराने वाले बाबा को ढूंढ रहा हूँ. हम लोगों ने अपने ही एक कर्मचारी को तांत्रिक बाबा बनाकर उनके पास भेजा.
घटना स्थल पर बाघ का खाल लिए हुए व्यक्तियों द्वारा पूजन सामग्री का व्यवस्था किया गया था. ठीक उसी समय एण्टी पोचिंग युनिट एवं डॉग स्क्वायड अचानकमार टाइगर रिजर्व की टीम ने दबिश देकर तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया. आरोपी कांकेर के किशनुपरी में पूजा कर रहे थे. इनके पास से एक नग बाघ का खाल जब्त किया गया है. इनके पास से 4 बाइक और 11 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है. मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
- बलराम मुड़मा पिता सुखराम मुड़मा, (उम्र 22) ग्राम- चिंतनपल्ली जिला-बीजापुर.
- समीर मुड़मा पिता पाण्डू मुड़मा (उम्र 23) ग्राम-चिंतनपल्ली जिला-बीजापुर.
- महेश लकड़ा पिता प्रेमसिंह लकड़ा आरक्षक क्रमांक-573 कोण्डागांव उम्र-32 वर्ष निवासी-गनपतपुर जिला-रायगढ़.
- तुकाराम लोन्हारे पिता बालसिंह लोन्हारे (उम्र47) ग्राम किशनपुरी, जिला-कांकेर.
- कुन्दल शोरी पिता बालसिंह शोरी, (उम्र 50) ग्राम हटकाचारामा,जिला-कांकेर.
- रतनसाय तिर्की पिता स्व.बंधू तिर्की (उम्र 38) आरक्षक क्रमांक-594 कोण्डागांव, जिला-बलरामपुर.
- पंचू राम ध्रुव पिता कुलू राम (उम्र 47) भीरागांव, जिला-कोण्डागांव.
- मानसिंग पिता गडरू (उम्र 22) भीरागांव जिला-कोण्डागांव.