अजय नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 5 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 गाड़ियां और 93 हजार रुपए नकद पकड़ा है. गांजे की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः MP में सामने आ रहे हैं डेंगू के डराने वाले केस, इस जिले में मिले अब तक 144 मरीज

मामला अमलाई और सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. जहां थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बेचने के उद्येश्य से अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए गिरोह के 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड दिगंबर राठौर है. आरोपियों के पास से 5 क्विंटल 40 किलो गांजा, 1 पिकअप, स्कार्पियो व एक बोलेरो सहित 96 हजार रुपए पकड़ाया है. पकड़े गए गांजा व वाहन की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः Independence Day: भारत की स्वतंत्रता के बाद भी ‘गुलाम’ था भोपाल, लल्लूराम डॉट कॉम पर पढ़िए आजादी की अनसुनी कहानी…

आरोपियों की पहचान संतोष कुमार मेहरा, पुष्पेंद्र टांडिया, लालू मरावी, उत्तम सिंह परस्ते, संतराम,कृष्णपाल सोनवानी, सुनील कुमार राव, राज कुमार शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी दिगंबर राठौर आस पास के जिले का सबसे बड़ा गांजा तस्कर है. जो उड़ीसा से गांजा लाकर शहडोल समेत अन्य जिले व आस पास के राज्य में परिवहन करता है. दिगंबर के खिलाफ पहले भी गांजा के NDPS की 10 बार कार्रवाई हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : झंडा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी, 3 की मौत, प्रभारी निगम आयुक्त पर हमला, CM ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख