कुमार प्रदीप/गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 9 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर थाना क़े भितभेरवा मिडिल स्कूल के पीछे कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा दो कार लगाकर किसी अपराध को अंजाम देने वाले हैं.
भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
सूचना संकलन के बाद एसपी ने गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें नगर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, एसआई अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. जैसे ही छापेमारी टीम मिडिल स्कूल भीतभेरवा क़े पास पहुंची कि पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. भाग रहे अपराधियों का पीछा कर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. जब इनकी तलाशी ली गई, तो इनके पास से 3 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 7 चाकू, 10 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के 6 एटीएम कार्ड, 2 कार बरामद किया गया.
वहीं, गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मोतिहारी जिले के केसरीया थाना इलाके क़े चांद परसा गांव निवासी मोहन साह, मंजेश कुमार, दिनानाथ कुमार, विशाल कुमार, टुनटुन महतो, राम सिंह, सुभाष कुमार, तो वही मधुबन थाना इलाके के बैजू सिंह का पुत्र गुंजन सिंह, डुमरिया घाट थाना के पनपुरवा गांव निवासी बैजू साहनी का पुत्र कृष्णा साहनी के रूप में की गई है.
‘अपराधिक घटनाओं पर आएगी कमी’
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि यह गिरोह गोपालगंज, सिवान, मोतिहारी, बेतिया सहित अन्य जिलों में बैंक के आसपास लोगों को झांसे में लेकर कागज का बंडल थमा लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. साथ ही चोरी डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराधिक घटनाओं पर कमी आएगी. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें मंडल कारा भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ‘बीमा कंपनी को आने वाले समय में होने वाला है नुकसान’, पढ़े पूरी खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें