राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। डेंगू के डंक से राजधानीवासी त्रस्त है। राजधानी में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल में डेंगू के 9 मरीज मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या 357 पहुंच गई है। 52 फीसदी मरीजों की संख्या 1 से 14 साल के बीच है।
वहीं प्रदेश में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या साढ़े 5 हजार के करीब पहुंच गई है। डेंगू के डंक से सबसे ज्यादा मंदसौर जिला प्रभावित है। मंदसौर में सबसे ज्यादा मरीज, अबतक 1100 के करीब मरीज मिल चुके हैं।
इसे भी पढ़ेः चारों सीटों पर जीत दिला दें भगवन! उपचुनाव से पहले ‘महाकाल’ के दर पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
डेंगू पर प्रदेश की राजनीति गर्म
ध्यप्रदेश में कोरोना के बाद अब डेंगू पर भी सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप डेंगू के मरीज और डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सरकार पर जन जागरूकता अभियान नहीं चलाने का भी आरोप लगा रही है।
बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के ऊपर मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने न कोरोना का आंकड़ा छिपाया न डेंगू का। कांग्रेस मौत पर राजनीति करने का काम कर रही है। कांग्रेस ने झूठे शपथ पत्र भरवा कर जनता को भड़काने का काम किया है।
इसे भी पढ़ेः ओबीसी आरक्षण मामले में हाइकोर्ट में आज सुनवाई, सॉलिसिटर जनरल रखेंगे सरकार का पक्ष
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक