लखनऊ. उत्तर प्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ के दिलकुशा में एक इमारत की दीवार गिर गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृत लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

मामला लखनऊ कैंट थाना क्षेत्र का है. इस हादसे में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये लोग दीवार के पास ही सो रहे थे. इस बीच भारी बारिश के चलते दीवार ढह गई और इन लोगों पर गिरी. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी मिलने पर तत्काल अधिकारियों को मौके पर पहुंचने को कहा. साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें :