रायपुर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा जिलों में निर्वाचन कार्य से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों और निर्वाचन से संबंद्ध गठित समितियों के नोडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इसी श्रृंखला में पांच अक्टूबर को रायगढ़, रायपुर,  धमतरी,  गरियाबंद,  महासमुंद,  बलौदाबाजार, दुर्ग,  बालोद और बेमेतरा कुल 9 जिलों के व्यय अनुवीक्षण समिति,  मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) और आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए संबंधित अधिकारियों और गठित समितियों के नोडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया.

मास्टर ट्रेनर्स पुलक भट्टाचार्य और श्रीकांत वर्मा ने यह प्रशिक्षण दिया.वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस प्रशिक्षण के अंतर्गत व्यय अनुवीक्षण समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी, वहीं जिलों में मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी के क्रियाकलापों और गतिविधियों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया.

इसी प्रकार आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. बताया गया कि निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुताबिक 6 अक्टूबर को शाम 5 से 7.30 बजे तक राजनांदगांव, कबीरधाम,  बस्तर,  सुकमा,  कोण्डागांव, कांकेर,  नारायणपुर,  बीजापुर और दंतेवाड़ा इन 9 जिलों के संबंधित समितियों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसी प्रकार 9 अक्टूबर को सरगुजा,  सूरजपुर,  बलरामपुर, कोरिया,  जशपुर,  बिलासपुर,  मुंगेली, जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले के नोडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से व्यय अनुवीक्षण समिति, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी तथा आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस संबंध में सभी संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया है कि वे इन जिलों के नोडल अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देशित करें.