Bihar News: बीपीएससी ने गुरुवार को 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी के मुगलसराय की हर्षिता टॉपर है. टॉप 10 में 9 लड़कियां है. मुख्य लिखित परीक्षा में 463 सफल हुए थे. साक्षात्कार 13 से 23 नवंबर तक हुआ, जिसमें एक अभ्यर्थी का रिजल्ट रद्द कर दिया गया. 3 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए.

दरअसल, लिखित और साक्षात्कार के मिले नंबर के आधार पर 153 पदों के लिए 153 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. जिन अभ्यर्थियों का सामान नंबर था, उनकी रैंकिंग मुख्य परीक्षा में मिले अधिक अंक वाले को पहले स्थान दिया गया है. सामान्य श्रेणी का कटऑफ 538, ईडब्ल्यूएस का 511, एससी का 455, एसटी का 479, ईबीसी का 481 तथा पिछड़ा वर्ग का 502 रहा है. ईडब्ल्यूएस पुरुष का 418 और महिला का 413 अंक है. एससी में अमरजीत आनंद ने टॉप किया है. ईडब्लुएस में श्रेयश्कर, अति पिछड़ा में जेबा मंजूर ने टॉप किया है, जबकि पिछड़ा अभिषेक कुमार गौतम टॉप किया है.

टॉप 10 अभ्यर्थी

1-हर्षिता सिंह

2- सुकृति अग्रवाल

3- सुप्रिया गुप्ता

4-शांभवी श्रीवास्तव

5-शिल्पी रानी

6-शिवानी श्रीवास्तव

7-सुरेंद्र कुमार

8-बबली राज

9-अंकिता चौधरी

10-राशि

सेल्फ स्टडी से पाया यह मुकाम

यूपी के चंदौली की हर्षिता सिंह ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग और घर पर रहकर सेल्फ स्टडी से यह मुमकिन किया है, वे कहती हैं कि उन्होंने स्कूलिंग मुगलसराय से पूरी की, जबकि पटियाला स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली है. मां-पिता हमेशा मोटिवेट करते थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में पराली जलाना किसान को पड़ा महंगा, सैटेलाइट से ली गई तस्वीर