Hajipur Kanwar Yatra News: बिहार (Bihar) से बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत ( 9 Kanwar Yatri Died) हो गई है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। घटना रविवार (4 अगस्त) देर रात की है। कांवड़िये सावन सोमवारी का जल उठाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाया गया डीजे 11 हजार वोल्ट के चपेट में आ गया, जिसमें 9 कांवड़िये हाईटेंशन तार में 15 सेकंड तक चिपक गए, जिसमें उनकी मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सर तन से जुदा: पुणे में दुकानदार की बेरहमी से हत्या, चापड़ से गर्दन काट डाली- Pune Murder Video

यह घटना हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। घटना की पुष्टि एसडीओ महेंद्र बैठा ने की है।

हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे

Avadh Ojha: अवध ओझा ने क्यों जोड़ लिए दोनों हाथ, बोले- ‘मैं कोचिंग बंद कर दूंगा, मैं नहीं पढ़ाऊंगा….’, जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिकसावन के महीने में गांव के लड़के हर सोमवार को पास के ही हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाया करते थे। रविवार की रात को भी लड़के जलाभिषेक के लिए निकले थे। इन लड़कों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था। इस गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरातफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गए। इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 9 लोगों की मौत हो गई।

Waqf Act: वक्फ एक्ट में बड़े संशोधन की तैयारी में मोदी सरकार, कल संसद में पेश हो सकता है बिल, जानिए क्यों इसे हिंदुओं की संपत्ति छीनने वाला अधिनियम कहा जाता है

प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी हादसे की पूरी कहानी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सुल्तानपुर से डीजे ट्रॉली पर सवार होकर पहलेजा घाट जा रहा था। पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार को सुबह जलाभिषेक करना था। सभी के सभी कांवड़िये डीजे की धुन पर नाच-गा रहे थे। तभी अचानक से बाबा चौहरमल स्थान के निकट हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रॉला और उसमें लगा डीजे आ गया। ट्रॉले पर तब कई कांवड़िये मौजूद थे। जैसे ही करंट दौड़ा तो कांवड़िये उसकी चपेट में आ गए। वहां चीख पुकार मच गई।

हादसे के बाद हंगामा करते हुए ग्रामीण।

मेरे प्यारे वायनाड में… तबाही के बीच सेना के कार्यों से भावुक होकर तीसरी के छात्र ने Indian Army को लिखा दिल छू लेने वाला पत्र, सेना ने भी दिया जवाब- Wayanad Landslide

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- हमने देखा कि 9 कांवड़िये तो झुलस कर मर चुके थे। बाकी दो कांवड़िये बुरी तरह झुलसे हुए थे। उनमें अभी जान बाकी थी। लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा महज 15 सेकंड के अंदर हो गया। किसी को भी संभलने का मौका तक नहीं मिला, जो करंट लगकर मर गए थे, उनकी बॉडी ट्रॉले में बुरी तरह चिपकी हुई थीं। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनस्थल पर पहुंचे। सभी शवों को पुलिस वालों ने ट्रॉले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सेल्फी की सनकः 100 फीट गहरी खाई में गिरी युवती, देखें हादसे का वीडियो – Maharashtra Selfie Viral Video

मरने वालों में ये लोग हैं शामिल

  • अमरेश कुमार, पिता- सनोज भगत
  • रवि कुमार, पिता- धर्मेंद्र पासवान
  • राजा कुमार, पिता- स्व. लाला दास
  • नवीन कुमार, पिता- फुदेना पासवान
  • कालू कुमार, पिता- परमेश्वर पासवान
  • आशी कुमार, पिता- मिंटू पासवान
  • अशोक कुमार, पिता- मंटू पासवान
  • चंदन कुमार, पिता- चंदेश्वर पासवान
  • अमोद कुमार, पिता देवी- लाल पासवान

मृतकों के परिजनों को मुआवजा

सभी मृतकों के परिजनों को SDO राम बाबू बैठा ने बिजली विभाग की तरफ से 4-4 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा- हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों का बेहतर इलाज करवाया जाएगा।

Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप केस पर भड़के गिरिराज सिंह, अखिलेश यादव और राहुल गांधी को दिखाया आईना, अवधेश प्रसाद को भी घेरा

चिराग पासवान ने जताया शोक

इसी के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। कहा कि इस दुखद घटना में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। हम महसूस कर सकते हैं कि पीड़ित परिवार इस समय कैसा महसूस कर रहे होंगे। भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।

Kangana Ranaut: फिर सुर्खियों में कंगना रनौत, राहुल गांधी की शेयर कर दी ऐसी तस्वीर कि मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर उड़ा गर्दा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H