रमेश सिन्हा, पिथौरा- पिथौरा चौकी क्षेत्र के ग्राम रिको कला की बाराती पिकअप पलटने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मृतको में दो लोगों को पिथौरा क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है,
पुलिस ने बताया कि ग्राम रिको कला गांव के नंद कुमार सिन्हा के बेटे की बारात ग्राम सेल ( कसडोल) गई थी. बारात वाहन लौटते समय यह भयानक हादसा गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी के पास हो गई. वाहन पलटने से बाराती उसमें उसमें दब गए. फिर चीख पुकार शुरू हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. 24 लोग घायल हो गए.
इसकी सूचना गिधौरी थाना को दी गई. तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. एबुंलेंस की मदद से घायलों को कसडोल शासकीय अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया.
शुरुआत में घायलों की संख्या 24 बताए जा रहे थे. जिनमें 15 की हालत गंभीर थी. और मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही थी. जो बढ़कर 9 हो गई. अभी यह संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 6 मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में 4 रिकोकला, 1 सरकड़ा, 1 पिथौरा की है. बाकी की पहचान की जा रही है. पूरे मामले की गिधौरी पुलिस व कसडोल पुलिस जांच कर रही है.