Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार की महत्वकाक्षी योजना लाड़की बहिन योजना से नौ लाख महिलाएं बाहर हो गई हैं. अनियमितता की जांच के दौरान यह सामने आया था कि कुछ लोगों के नाम पर कई खाते थे. इसके अलावा कुछ पुरुष भी इस योजना का लाभ ले रहे थे. अब उनके नाम योजना से हटा दिए गए हैं. वहीं फरवरी खत्म होने को है इस माह की किस्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा नहीं हुई है. इसे लेकर अपडेट भी सामने आया है. इस महीने की 1,500 रुपये जल्द लाभार्थियों के खाते में जमा होने की संभावना है.

कोविड वैक्सीन से हुई मौत पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल, SC ने सरकार से पूछा- क्या मौत का मुआवजा देने…?

महाराष्ट्र में लाड़की बहिन योजना में बड़ी अनियमितता सामने आई थी. जांच के दौरान अब 9 लाख महिलाओं का नाम इस योजना से हटा दिए गया हैं. सत्यापन के बाद अब तक कुल 9 लाख बहनें बाहर हो चुकी हैं. शुरूआती जांच में पता चला कि कुछ पुरुषों ने भी इस योजना में खाते खोल रखे थे. इसके अलावा यह बात भी सामने आई कि कुछ लोगों के नाम पर कई खाते थे. इस योजना में कई अनियमितताएं सामने आई थी.

Pune Bus Rape Case: घटना के बाद नींद से जागा ट्रांसपोर्ट विभाग, 14000 बसों में लेगेंगे CCTV कैमरे, बंद पड़े बस किए जाएंगे स्क्रैप

जिसके बाद लाभार्थियों के लिए कई मापदंड लागू कर दिए गए हैं. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है और यह बात सामने आ रही है कि केवल जरूरतमंद बहनों को ही योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो महिलाएं मापदंड पूरा नहीं करती हैं, उन्हें योजना से बाहर रखा जा रहा है.

‘कोर्ट को दिखा सकते हैं, राजनीतिक मकसद वालों को नहीं’, PM मोदी की डिग्री पर DU का हाईकोर्ट को जवाब

जानकारी के अनुसार लाभार्थियों के सत्यापन और 9 लाख बहनों की बर्खास्तगी से सरकार को 1620 करोड़ रुपए की बचत हुई. मिली जानकारी के अनुसार वित्त विभाग द्वारा 3 करोड़ 490 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं. यह धनराशि प्यारी बहनों के खातों में जमा की जा सकेगी. कुछ तकनीकी कारणों से यह धनराशि अब तक जमा नहीं हो पाई थी. हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि यह पैसा लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा किया जा सकता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m