रायपुर. छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित भूपेश सरकार के नए मंत्रिमंडल के लिए 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया. जहां छत्तीसगढ़ के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 9 मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
ये बनाए गए मंत्री…
रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, रुद्र गुरु, उमेश पटेल, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, और अनिला भेड़िया को मंत्री बनाया गया है.
मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद ये साफ हो गया है कि मंत्री पद की दौड़ में शामिल कई नेताओं को मौका नहीं मिल पाया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि कांग्रेस के 68 विधायक जीतकर आए हैं. इनमें से पहली बार वालों के लिए साफ कर दिया गया कि उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाएगा.
इसलिए चुने ये चेहरे, 6 विधायक पहली बार बनेंगे मंत्री
- रविंद्र चौबे : वरिष्ठ मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे हैं, ब्राह्मण वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं.
- अनिला भेड़िया: दूसरी बार विधायक, महिला और आदिवासी वर्ग की शर्त पूरी करती हैं.
- प्रेमसाय सिंह टेकाम: सरगुजा का प्रतिनिधित्व करते हैं, पूर्व में मंत्री रहे.
- मो. अकबर: जोगी सरकार में मंत्री रहे, एकमात्र अल्पसंख्यक नेता, सर्वाधिक वोटों से जीत का रिकॉर्ड.
- शिव डहरिया: कार्यकारी अध्यक्ष, सतनामी समाज के नेता, सीट बदलकर आरंग से जीते.
- उमेश पटेल: दूसरी बार के विधायक, स्व. नंदकुमार पटेल के बेटे, ओपी चौधरी को हराया.
- कवासी लखमा: बस्तर से आदिवासी प्रतिनिधित्व, चार बार के विधायक.
- रुद्र गुरु: समाज के गुरु परिवार से ताल्लुक, दूसरी बार के विधायक.
- जयसिंह अग्रवाल: तीसरी बार के विधायक, कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व पूरा करेंगे.