सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 9 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मरीज बलौदाबाजार,बालोद और कोरबा में तीन-तीन नए मरीज पाए गए हैं. एम्स रायपुर से मुंगेली, बेमेतरा के चार-चार और बालोद के एक मरीज को छुट्टी दी गई है. सभी को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने कहा गया है.
अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 558 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 427 हो गई है. जिनमें 130 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक मरीज की रायपुर में मौत हो चुकी है.